Lok Sabha Election 2024 Dhanbad Seat: इस पार्टी का गढ़ है धनबाद लोकसभा सीट, जानें 2024 के चुनाव में किसका रहेगा दबदबा
Lok Sabha Election 2024 Dhanbad Seat: झारखंड का धनबाद कोयलांचल नगरी के नाम से भी जाना जाता है. झारखंड के इस मशहूर जिले को प्राकृतिक खनिज संपदा के लिए पूरे देश में जाना जाता है. दरअसल धनबाद में कोयले की ढेर सारी खानें हैं. धनबाद लोकसभा सीट का झारखंड और देश की राजनीति में खास महत्व है. 2024 में होने वाले लोकसभा में यहां किस पार्टी का पलड़ा भारी रहने वाला देखें इस वीडियो में.