Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदारी करते समय रखें इस बात का ध्यान, धन में होगी बढ़ोतरी
Nov 06, 2023, 21:53 PM IST
Dhanteras 2023: हिंदू त्योहारों में धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ चीजें जरूर खरीदते हैं. दिवाली से पहले धनरेतास मनाया जाता है. इस साल धनतेरस शुक्रवार यानी 10 नवंबर को है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. यह दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से धन में बहुत वृद्धि होती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इस दिन कोई भी वस्तु खरीदनी चाहिए. इसलिए ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन शुभ चीजें ही खरीदें. धनतेरस के दिन खासतौर पर काले कपड़े, लोहे का सामान, प्लास्टिक का सामान, कांच का सामान आदि खरीदने से बचना चाहिए. इसलिए जानिए धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदना शुभ रहेगा.