Dhanu Rashi Today 19 November : आज का धनु राशिफल 19 नवंबर, किसी भी कार्य पर घमंड ना करें
Nov 18, 2022, 23:11 PM IST
Aaj Ka Dhanu Rashi, 19 November : आज मार्गशीष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज पराक्रम और प्रयत्न से हर काम पूरा हो जाएगा. गरीब व असहाय लोगों लिए मन में दया, करूणा और सहानुभूति का भाव उदय होगा. आज क्या करें- शनिवार के दिन बाहरी यात्रा में लाभ है. अतः आप यात्रा करें. यात्रा में जाने से पूर्व ईलायची खाकर निकले. आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन आप अपने किसी भी कार्य पर घमंड ना करें. उपाय- शनिवार के दिन किसी को शिक्षा का दान करें. किसी का दुःख दर्द सुने.