Dhanu Rashi Today 20 November : आज का धनु राशिफल 20 नवंबर, आज आप अलग हटकर एक्टिविटी करेंगे
Nov 19, 2022, 22:22 PM IST
Aaj Ka Dhanu Rashi, 20 November : आप आप अलग हटकर एक्टिविटी करेंगे जैसे रोज से थोड़ा जल्दी उठेंगे, मंदिर जाएंगे, आॅफिस भी समय पर पहुंच जाएंगे जिससे बाॅस सहित अन्य सहकर्मी हतप्रभ हो जाएंगे. क्या करें- कोई भी कार्य बुद्धिमत्तापूर्वक करें. क्या नहीं करें- समस्याओं से निराश ना हो. उपाय-आप प्रातः जल्द उठे तथा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.