Dhanu Rashi Today 21 November : आज का धनु राशिफल 21 नवंबर, क्रोध पर नियंत्रण रखें
Nov 20, 2022, 23:44 PM IST
Aaj Ka Dhanu Rashi, 21 November : क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग को कुछ नया सीखने की ललक रहेगी. इस संबंध में कुछ धन खर्च हो सकता है. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में कुछ मतभेद रहेगा. पति-पत्नी में आपसी तालमेल रहेगा. क्या करें- अपने महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखें. क्या नहीं करें- बच्चों का सिर पर नहीं चढ़ाएं. उनकी हर बात में हां में हां नहीं मिलाये. उपाय-श्री गजानंद जी को सिंदूर चढ़ाएं.