Dhanu Rashi Today 24 November: आज का धनु राशिफल, मन्दिरों में बिजली का सामान दान करें
Nov 23, 2022, 23:33 PM IST
Aaj Ka Dhanu Rashi, 24 November: विपरीत लिंगी व्यक्ति का साथ आपकी उन्नति में सहायक बनेगा. आप अपनी क्षमताओं व येाग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल व प्रयोग करेंगे, उसका यथोचित लाभ भी आपको प्राप्त होगा. क्या करें- मन्दिरों में बिजली का सामान दान करना चाहिए. पाप से डरें. क्या नहीं करें- विद्युत चोरी नहीं करें एवं गलत सम्पत्ति ना खरीदें. उपाय- श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और सकारात्मक सोच रखें.