Dhanu Rashi Today 25 November: आज का धनु राशिफल, व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी
Nov 24, 2022, 23:11 PM IST
Aaj Ka Dhanu Rashi, 25 November: व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी। मन में तरह-तरह के विचार उत्पन्न होंगे, जिससे मन खिन्न रहेगा. धार्मिक उत्सव, सभा गोष्ठियों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा. यात्राओं से हानि का योग है, अतः अभी यात्राएं स्थगित रखें. मित्रों वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी. पारिवारिक सामंजस्य बढ़ेगा. क्या करें-कोई भी कार्य करने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लें. क्या नहीं करें-जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो आलस्य का त्याग करें, सत्य को अपनाएं. उपाय-आप गाय की सेवा करें.