लंदन की सड़कों पर छाया धोनी का जलवा, सेल्फी के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़
Jul 16, 2022, 18:00 PM IST
धोनी इस महीने (7 जुलाई) को अपनी पत्नी साक्षी के साथ जन्मदिन मनाने लंदन पहुंचे थे. पिछले मैच में वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम के सदस्य से मिलने भी आए थे. वहीं धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं की बड़ी संख्या में भारतीय फैंस उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयाश कर रहे हैं, तो कुछ उनकी एक झलक पाने के लिए उनके साथ तेजी से दौड़ रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें भीड़ से बचाते दिखे. वीडियो को @DhoniArmyTN ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.