धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बिगड़े बोल,अपने ही पार्टी के विधायक और सांसद पर उछाला कीचड़
चुनाव के दौरान दिया गया हर एक एक बयान सियासी समीकरणों को बनाने और बिगाड़ने के लिए काफ़ी होता है. धनबाद मे भाजपा प्रत्याशी ढुल्लु महतो इन दिनों अपने ही पार्टी के नेताओं के चाल और चरित्र पर सवाल उठाने लगे हैं. विवादों से पुराना रिश्ता रखने वाले ढुल्लु आये दिन अपने बयानों के चलते चर्चा मे रहे हैं. ताज़ा विवाद ढुल्लु के उस बयान से शुरू हुआ है, जिसमें ढुल्लु महतो ने धनबाद के अपने ही सांसद और विधायक की अस्मिता को चुनावी मैदान मे उछाल दिया है. इससे धनबाद भाजपा मे हड़कंप मच गया है. ढुल्लु ने सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा को डरपोक बताते हुए कोयला तस्करों से सांठगाठ का आरोप लगा दिया है.