नहीं मिले काम के पूरे पैसे , मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में लगाई आग
Sep 14, 2022, 16:30 PM IST
दिल्ली से सटे नोएडा से 'बादलपुर' का ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर सकता है. दरअसल, एक मैकेनिक ने आदमी के घर में टाइल्स लगाने का काम किया था. जब मिस्त्री को अपने काम का पूरा भुगतान नहीं मिला, तो वह गुस्से में आकर उस व्यक्ति की लग्जरी कार मर्सिडीज में आग लगा कर भाग गया. टाइल्स मिस्त्री मूल रूप से बिहार के रहने वाला है. घटना नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक कार मालिक ने घर में एक रिपेयरमैन से टाइलें लगवाई थीं. कार मालिक ने उसे काम के लिए पूरी रकम नहीं दी. वह बार-बार अपने काम के लिए पैसे मांगता रहा. लेकिन कार मालिक ने फिर भी उसे पूरी रकम नहीं दी.