सपा के गढ़ में जीत दर्ज कर `निरहुआ` ने कह दी ये बड़ी बात
Jun 26, 2022, 19:22 PM IST
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव और बीएसपी के गुड्डू जमाली को मात दी है.जीत के बाद 'निरहुआ' ने कहा-'यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है.यह आजमगढ़ की जनता की जीत है.आजमगढ़ की जनता ने जो विश्वास दिखाया है उस पर भारतीय जनता पार्टी खड़ी उतरेगी.आजमगढ़ अब बीजेपी की गढ़ बन गई है.साथ ही पूरी यूपी भी बीजेपी की गढ़ बन गई है.अब चप्पा चप्पा सिर्फ भाजपा है.