JMM Expelled Dinesh William: दिनेश विलियम 6 साल के लिए JMM से निष्कासित, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप
JMM Expelled Dinesh William: विधायक दिनेश विलियम मरांडी (MLA Dinesh William Marandi) को जेएमएम (JMM) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया हैं. बता दें कि दिनेश विलियम लिट्टीपाड़ा से सिटिंग एमएलए (MLA) हैं. जेएमएम ने उनपर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.