Bhagalpur News: दिव्यांग प्रिंसिपल को शिक्षिका से हुआ प्रेम, पांच साल बाद दोनों ने रचाई शादी, थाने से हुई विदाई
Nov 18, 2023, 15:18 PM IST
Bhagalpur News: कहते हैं प्रेम जब हो जाये तो प्रेमी प्रेमिका सारे बंधन तोड़ कर एक दूजे के हो जाते हैं और उसे मिलाने में पूरी कायनात लग जाती है। ऐसा ही मामला भागलपुर में देखने को मिला है जहां एक निजी स्कूल के दिव्यांग प्रिंसिपल को शिक्षिका से प्रेम हो गया. आखिरकार दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली और थाना से दुल्हन विदा हुई. दरअसल इशाकचक थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर के रहने वाले दिव्यांग सरोज वर्मा निजी स्कूल चलाते हैं उनके स्कूल में वर्षों से गोड्डा की शुभांगी शिक्षिका थी. पिछले पांच वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब शादी की बात आई तो दोनों पक्ष तैयार हुए इंगेजमेंट की तिथि भी निर्धारित हुई लेकिन अंतिम समय में लड़की के परिवार वाले मुकर गए जिसके बाद लड़का लड़की और लड़का का परिवार बूढ़ानाथ मन्दिर पहुँचे वहाँ दोनों ने शादी रचा ली.