Kurhani Byelection में हार के बाद महागठबंधन में कलह
Dec 09, 2022, 13:55 PM IST
मुजफ्फपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज गुरुवार को सामने आ गया. बीजेपी के केदार गुप्ता ने यहां जेडीयू के उम्मीदवार पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को हरा दिया. कुढ़नी में जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है और पार्टी इसे महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी बता रही है. हालांकि, महागठबंधन नतीजों की समीक्षा की बात कर रही है, लेकिन इनसब के बीच महागठबंधन की आपसी कलह खुलकर सामने आ गयी है, और माना जा रहा है कि कुढ़नी में हार का कारण शराबबंदी है...इनसब के बीच सीएम नीतीश निशाने पर आ गए हैं....देखिए पूरी ख़बर !