नए बॉयफ्रेंड के कारण जमकर ट्रोल हुई `दिशा पटानी`, सामने आया मिस्ट्री मैन का सच
Sat, 19 Nov 2022-8:11 pm,
Disha Patani Bf : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो दिशा पटानी की है. टाइगर श्रॉफ के साथ उनके ब्रेकअप के बाद दिशा पटानी अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ चिल करती नजर आई हैं. वायरल वीडियो में दिशा बिल्कुल शॉर्ट ड्रेस में स्विमिंग पुल के किनारे सैंड्विच खाती नजर आ रही हैं वहीं उनके साथ शर्ट लैस दिशा का बॉयफ्रेंड धूप में लेटा हुआ है. दिशा की बोल्डनेस से लबरेज ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बाहरी मूल का बॉयफ्रेंड होने पर दिशा को उनके फैंस ने ट्रोल भी किया.