Fertilizers की किल्लत पर केंद्र सरकार और Bihar सरकार में विवाद
Sep 17, 2022, 15:44 PM IST
बिहार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. खाद की कालाबाजारी पर बिहार के कृषि मंत्री पर रासायन और उर्वरक केन्द्रीय राज्यमंत्री के दिये बयान पर भी भड़के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार को पिछले कई साल से खाद की किल्लत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में 17 वर्षों तक बीजेपी के मंत्री ने गड़बड़ी की है.....देखिए पूरी ख़बर !