दानापुर के मनेर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, की कई राउंड फायरिंग
Aug 22, 2023, 20:23 PM IST
दानापुर के मनेर में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों के लोगों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद दबंग युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं और लड़कियों पर हथियार से हमला कर दिया. जब लड़कियों ने विरोध किया तो दबंगों ने आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की. इस फायरिंग के दौरान एक लड़की बाल-बाल बच गई है. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें दो दबंग युवक हथियार के साथ नजर आ रहे हैं और एक युवक ने फायरिंग की है. वीडियो छत से बनाया जा रहा है. गोली चलने पर छत पर खड़ी लड़की बाल-बाल बच गई। घटना मनेर थाना क्षेत्र के नरहन्ना गांव की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मनेर थाने को दी गयी, साथ ही ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.