Jharkhand:झारखंड में UPA में होने लगा बिखराव!
Jun 16, 2023, 09:55 AM IST
Jharkhand : एक तरफ तो दिनों-दिनों मौसम का पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सियासत में की गर्माहट भी तेज होती जा रही है. अब बिहार के साथ-साथ झारखंड की सियासत में भी उथल पुथल मची हुई है. दरअसल झारखंड में UPA में इन दिनों बिखराव होने लगा है.