Diwali 2023: दीपावली में यहां बनती है खिलौने वाली मिठाई
Nov 06, 2023, 13:40 PM IST
Diwali Sweets 2023: दीपावली के लिए तैयार हो रहे मिठास भरे खिलौना. दीपावली पूजा में भगवान गणेश और लक्ष्मी को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है यह मिठाई. दीपावली के मौके पर तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जाती है, लेकिन सभी मिठाइयों से अलग दीपावली के मौके पर ये खिलौने वाली मिठाई सबसे खास होता है. कारोबारी चीनी एवं शक्कर के खिलौने बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं. हाथी, घोड़े, शेर, मछली, बत्तख, ताजमहल की आकृतियां वाले खिलौने दीपावली पर बहुत खास होते हैं. बच्चे इसे काफी पसंद करते हैं, साथ ही मां लक्ष्मी का भी भोग लगाया जाता है. दीपों के त्यौहार में मिठास भर इन खिलौनों की मांग को देखते हुए शहर के कौड़ा मैदान एवं शादीपुर बाजार में चीनी एवं शक्कर के खिलौने बनाने के लिए भट्टीयां सुलग रही है.