Diwali 2024: Bhagalpur में दिवाली की धूम, लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
शुभम राज Thu, 31 Oct 2024-12:21 pm,
Bhagalpur Diwali 2024: दिवाली में मां लक्ष्मी पूजा के दौरान केले के पेड़ का बड़ा महत्व माना गया है. लोग अपने घरों के सामने और प्रतिष्ठानों के सामने केले के पेड़ और केले के थम्ब को लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और महालक्ष्मी विराजमान रहती हैं. ऐसे में दीवाली के दिन घरों के सामने पेड़ लगाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. जिससे सुख और समृद्धि मिलती है. इसको लेकर भागलपुर में केले के पेड़ों का बाजार सज गया है. उल्टा पुल पर केले के पेड़ों की जमकर बिक्री हो रही है. देखें वीडियो.