Diwali 2022: मां लक्ष्मी होती हैं चंचल, दिवाली पर इन उपायों से घर में करेंगी वास
Oct 21, 2022, 14:09 PM IST
Diwali 2022: मां लक्ष्मी को चंचला कहा जाता है. वह एक स्थान पर नहीं टिकती हैं. दिवाली के दिन उन्हें प्रसन्न करें एक खास मंत्र के जाप से ताकि देवी स्थिर हो सके. ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा. इस मंत्र का 108 बार जाप करें. पूजा में मां लक्ष्मी को इत्र अर्पित करें. कमल के फूल से भी प्रसन्न होती हैं मां मां को बताशे, खीर और मखाने चढ़ाएं. काली चीटियों को चीनी चढ़ाएं.