Vijayadashmi Shubh Din: विजयादशमी के दिन करें ये तीन काम तो घर में बरसेगा पैसा ही पैसा
Oct 05, 2022, 09:00 AM IST
Vijayadashmi Shubh Din : विजयादशमी का दिन सनातन परंपरा में बहुत ही शुभ माना जाता है. ये वो दिन होता है, जब दो ऋतुओं का संधिकाल होता है. इसके बाद से ही शरद ऋतु का आरंभ हो जाता है. वहीं, विजयदशमी का पर्व कई प्रकार शुभ कार्यों, नए काम की शुरुआत और उद्घाटन आदि के लिए शुभ होता है.