क्या आप जानते है कि UPSC APP क्या है, अगर नहीं तो देखें वीडियो
Oct 13, 2022, 23:19 PM IST
हाल ही में UPSC ने APP लॉन्च किया है. अब आपको इस ऐप के जरिए परीक्षा और भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. यूपीएससी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर UPSC OFFICIAL APP टाइप करके सर्च करें.