Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लाल Dr. Nishant Ranjan ने किया कमाल, जनरल सर्जरी में 13वां स्थान लाकर बढ़ाया जिले का मान
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी के लाल ने कमाल कर दिया है. सीतामढ़ी जिला अतर्गत सोनबरसा के जोगबना गांव के रहने वाले डॉक्टर निशांत रंजन ने चिकित्सा के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ा दिया है. दरअसल, निशांत ने जनरल सर्जरी में पूरे देश में तेरहवां रैंक लाया है. दिल्ली एम्स में निशांत रंजन इसकी पढ़ाई करेंगे. इससे पूर्व निशांत रंजन MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. निशांत के पिताजी अपने गांव में साधारण सा एक हार्डवेयर का दुकान चलाते हैं. निशांत की इस सफलता को लेकर उनके परिवार वाले और परिजनों में खुशी की लहर है. देखें वीडियो.