Zomato के Delivery Boy को लिफ्ट से बाहर निकलते ही कुत्ते ने ‘प्राइवेट पार्ट’ पर काटा
Sep 09, 2022, 22:11 PM IST
हल ही में नोएडा, गाजियाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक बच्चे को लिफ्ट में कुत्ते ने काट लिया तो वहीं पार्क में खेल रहे बच्चे को पिटबुल ब्रीड के कुत्ते ने बच्चे को काट लिया जिससे उसके चेहरे पर 200 से जायदा टांके लगे. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा. इस वीडियो में Zomato के Delivery Boy को लिफ्ट से बाहर निकलते ही कुत्ते ने ‘प्राइवेट पार्ट’ पर काट लिया। बताया जा रहा है की ये घटना 29 अगस्त को पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड सीएचएस की है.