बड़ी धूमधाम से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी, बारातियों ने जमकर लगाए ठुमके
Jan 15, 2023, 22:33 PM IST
इंसानों की शादियां तो आपने बहुत ही धूमधाम करते देखी होंगी, लेकिन अब लोग जानवरों की शादियां भी बड़ी धूमधाम से कर रहे हैं. ऐसी ही एक अनोखी शादी कल अलीगढ़ में हुई, जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जेली दुल्हन बनी.