BJP शासित राज्यों में कुत्तों का मुसलमानों से ज्यादा सम्मान: असदुद्दीन ओवैसी
Oct 09, 2022, 17:11 PM IST
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, वहां मुसलमान खुली जेलों में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. ओवैसी ने कहा, 'देखिए देश में क्या हो रहा है. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है, मुसलमान खुली जेलों में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। मदरसों को तोड़ा जा रहा है.