बीच रोड पर डोमिनोज़ की डिलीवरी गर्ल को चार लड़कियों ने घेर कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Jun 14, 2022, 10:55 AM IST
डोमिनोज की डिलीवरी गर्ल को बीच सड़क पर चार लड़कियों ने पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां थप्पड़ मार रही हैं और डंडे से पिटाई कर रही हैं. वीडियो इंदौर मध्य प्रदेश का है. वीडियो हो गया वायरल.