वैशाली के महुआ मंदिर में दर्जनों मूर्तियां तोड़ी गईं, मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात
Jul 16, 2023, 22:55 PM IST
खबर वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना क्षेत्र के करिहों से है. जहां जोगी बाबा की एक बहुत पुरानी मंदिर है. जहां दर्जनों भगवान की मूर्ति थी जिसे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा दर्जनों मूर्ति तोड़ दिया गया है. वही उस मंदिर के पुजारी का कहना है कि प्रति दिन में रात्रि में वह अपने घर चले जाते थे और 4 बजे सुबह फिर मंदिर आ जाते थे. जब वह सुबह मंदिर पहुंचे तो सभी मूर्ति टूटी फूटी थी और कुछ मूर्तियां जमीन पर गिरी थी. तब उन्होंने वहां के लोगो को इसकी सूचना दी. फिर ग्रामीणों के द्वारा महुआ थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है.