Dr Sanjeev Statement: `मैं दोषी नहीं हूं, साजिशन फंसाया जा रहा है`, JDU विधायकों के अपहरण मामले में बोले Dr. Sanjeev
Dr Sanjeev Statement on Kidnapping: जेडीयू विधायकों के अपहरण के मामले पर पार्टी के विधायक डॉ संजीव ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा- 'मैं दोषी नहीं हूँ, साजिशन फंसाया जा रहा है, सीएम नीतीश कुमार को छोड़कर मैं किसी को नेता नही मानता, मेरी बढ़ती लोकप्रियता से लोगों को परेशानी है'. डॉ. संजीव के इस बयान ने एक बार फिर बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है. पूरे मामले पर डॉ. संजीव ने क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.