Jamui News: CO के बदले ड्राइवर ने किया निरीक्षण, गाड़ी में बैठे रहे साहब
Sep 28, 2023, 19:54 PM IST
Jamui News: बिहार के जमई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि जमुई के बरहट प्रखंड में जब सीओ रणधीर प्रसाद बारिश के बाद निरीक्षण करने पहुंचे. तो बारिश की पानी को देख साहब गाड़ी में ही बैठे रह गए. उसके सीओ रणधीर प्रसाद की जगह ड्राइवर ने निरीक्षण किया. देखें वीडियो.