Bhagalpur News: श्रावणी मेला को लेकर एक्टिव हुए DRM, Sultanganj स्टेशन पर तैयारियों का लिया जायजा
Bhagalpur News: 22 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है. ऐसे में भागलपुर के सुल्तानगंज में स्थित अजगैबीनाथ धाम में तैयारियां तेज हो गई हैं. इसको लेकर रेलवे भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, मेडिकल व्यवस्था व ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. स्टेशन पर यात्रियो की सुविधा को लेकर कोच डिस्प्ले बोर्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह तक लग जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर हाई लेबल का सीसीटीवी कैमरा और मेटल डिडेक्टर भी लगाया जाएगा. देखें वीडियो.