Meesho से मंगवाया Drone Camera...पार्सल में निकला आलू
Sep 29, 2022, 07:55 AM IST
ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का शौक है तो सतर्क हो जाइए, आपके साथ धोखा हो (Online Shopping Fraud) सकता है. नालंदा में ऑनलाइन शॉपिंग में धोखे का एक मामला सामना आया है. एक शख्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मीशो (meesho online shopping) से एक ड्रोन कैमरा (Drone Camera) मंगवाया. लेकिन जब पार्सल पहुंचा तो उसमें आलू था.