बिहार शरीफ में जुम्मे के नमाज के दौरान उड़ाए गए ड्रोन….
Apr 07, 2023, 18:00 PM IST
जुम्मे के तीसरी नमाज को लेकर मस्जिदों में भीड़ को देखते हुए मस्जिद के बाहर सुरक्षाकर्मियों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. आपको बता दें कि जिस जगह से विराट शोभा के दिन हिंसा भड़की थी उसी गगन दीवान के संवेदनशील इलाको में ड्रोन की मदद ली गई.