BPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार DSP ने किए बड़े खुलासे
Jul 15, 2022, 11:44 AM IST
BPSC परीक्षा पेपर लीक मामले में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, मामले में गिरफ्तार DSP रंजीत रजक से पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं, गिरफ्तार DSP का कई बड़े नेताओं के साथ रिश्ता उजागर हुआ है...साथ ही यह भी पता लगा है कि कई बड़े अधिकारी भी DSP के संपर्क में थे...देखिए पूरी ख़बर !