BPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार DSP रंजीत रजक गिरफ्तार
Aug 03, 2022, 08:44 AM IST
67वीं BPSC Paper Leak कांड (BPSC-PT Paper Leak) में गिरफ्तार DSP रंजीत रजक के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाया है, गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रंजीत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, मंगलवार को गृह विभाग के द्वारा आरोपी डीएसपी के निलंबन की अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई...देखिए पूरी ख़बर !