खेत में घास काट रही मां से मिलने पुलिस की वर्दी में पहुंचा डीएसपी बेटा, दोनों की बातचीत ने जीत लिया दिल
Mar 01, 2023, 20:44 PM IST
घाटीगांव डीएसपी संतोष पटेल की मां खेत में घास काट रहीं थीं. तभी उनसे मिलने उनका बेटा खेत में ही पहुंच गए. दरअसल डीएसपी संतोष पटेल ड्यूटी के लिए सतना गए हुए थे. जब वह अपने गांव के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें पता चला कि उनकी मां खेत में घास काट रही है. इसलिए वह वर्दी में ही अपनी मां से मिलने खेत पहुंच गए. फिर देखिए क्या हुई बातचीत.