Bihar में सूखे के चलते महज़ 57 फीसदी धान की रोपाई
Wed, 03 Aug 2022-5:44 am,
बिहार में मानसून की बेरूखी ऐसी है कि राज्य में अकाल की स्थिति देखी जा रही है. आलम यह है कि सिर्फ दो जिलों के अलावा सभी के सभी जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. सावन महीना खत्म होने को है, लेकिन,खेत में दरारें देखी जा रही हैं....नदी,नाले,नहर,पाइन सब सूखा है.बारिश नहीं होने से किसानों और लोगों ने सूखा घोषित की मांग करने लगे हैं. सूखे का सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिला नालंदा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास समेत अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है. बिहार में अबतक करीब 242 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत से 45 फीसदी से भी कम है, सामान्य वर्षापात 442.3 होनी चाहिए... मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बारिश नहीं के बराबर हुई है, इन सब के चलते बिहार में सिर्फ 57 फीसदी धान की रोपाई ही हो सकी है, हालांकि नीतीश सरकार ने किसानों के लिए कदम उठाए हैं....देखिए पूरी रिपोर्ट !