असम में बाढ़ का भयावह मंजर, कटाव में बह गया पूरा पुलिस परिसर
Jun 28, 2022, 09:44 AM IST
असम का बड़ा हिस्सा बाढ़ से जूझ रहा है. असम से आने वाले विजुअल्स बेहद विनाशकारी हैं. वीडियो में बरखेत्री का भंगमरी थाना बाढ़ में बह गया है. पानी के प्रवाह से मिट्टी का कटाव हुआ जिससे पुलिस परिसर तबाह हो गया.