Hajipur में Mobile गुम होने पर दबंगों ने घर में लगी दी आग
Jul 20, 2022, 08:00 AM IST
हाजीपुर में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा कर दबंगो ने एक घर को आग के हवाले कर दिया, मंगलवार को देर रात दबंगो ने एक झोपड़ी जैसे घर में आग लगा दी, जिससे घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, साथ ही एक गाय के बछड़े की भी जलकर मौत हो जाने की जानाकारी सामने आई है....देखिए पूरी ख़बर !