Jamui Lok Sabha Seat: शादी के मंडप से सीधे Vote डालने पहुंची दुल्हन, नवविवाहिता ने पेश की जिम्मेदार नागरिक की मिसाल
Lok Sabha Election 2024 Jamui Seat: जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक दुल्हन ने लोकतंत्र के महापर्व में चार चांद लगा दिया. दरअसल, मामला शेखपुरा विधानसभा के चकदिवान में स्थित वसंती कन्या मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 68 का है. जहां एक नवविवाहिता शादी मंडप से उठकर सीधे वोट डालने पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक सुष्मिता की शादी एक निजी मैरेज हॉल में करीब दिन 8.30 बजे संपन्न हुई. जबकि, 8.32 में दुल्हन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गई. देखें वीडियो.