खुल गए पट, दरबार में विराजीं `मां`
Oct 05, 2019, 21:00 PM IST
नवरात्र की सप्तमी तिथि पर जयघोष के बीच आज माता का पट खुला. पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कहीं आज तेरा जगराता माता.तो कहीं या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता की गूंज होती रही. माहौल पूरी तरह से देवीमय हो गया है.