अभिनेता को देखकर शख्स ने कहा- `आप सनी देओल जैसे दिखते हैं`, एक्टर हंसते हुए बोले- हां वही हूं
Mar 06, 2023, 20:00 PM IST
सनी देओल ने 5 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सनी देओल बैलगाड़ी पर सवार एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, खास बात यह है कि शख्स को नहीं पता था कि वह सनी देओल से बात कर रहा है. वीडियो देख जानिए फिर क्या हुआ.