अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं करती है ये कठिन व्रत!
Mon, 18 Jul 2022-11:11 am,
मिथिलांचल के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है. यहां के नव विवाहित जोड़े शादी के साल पड़नेवाले सावन के महीने में तकरीबन13-14 दिनों तक अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान शिव की उपासना करती हैं. इस व्रत के दौरान महिलाएं जमीन पर बिस्तर डालकर सोती हैं, बालों में कंघी नहीं करती, सूप और झाड़ू अपने हाथों में नहीं लेती. यहां तक की किसी नाले, नहर और नदी को पार तक नहीं करती. इस त्यौहार में मिथिला की नव विवाहिता औरतें पुरे 13-14 दिनों तक भोजन में नमक का सेवन नहीं करती हैं. पूरे दिन फलाहार पर रहती हैं और रात में ससुराल से आए अनाज से बने बिना नमक का खाना खाती हैं.