प्रदर्शन के दौरान राजद नेता जी को बैल ने धोया
Jul 20, 2021, 10:11 AM IST
मधुबनी में आरजेडी के प्रदर्शन के दौरान हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. बैलगाड़ी पर प्रदर्शन के दौरान बैल भड़क गया जिससे गाड़ी पलट गई. बैलगाड़ी पर सवार विधायक और नेता जिससे गिर गए. दरअसल, कल महंगाई के खिलाफ आरजेडी का पूरे बिहार में प्रदर्शन था. इसी प्रदर्शन के दौरान मधुबनी से ये तस्वीर सामने आई है. विधायक भारत भूषण मंडल जिस बैलगाड़ी पर सवार थे उनका बैल बेकाबू हो गया. जिससे विधायक जी गाड़ी से नीचे गिर गए. बैल के बेकाबू होने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बड़ी मुश्किल से बैल पर काबू पाया जा सका.