अगर आप भी नहीं चाहते `ट्रेन सफर के दौरान` अपना `फोन` खोना, तो यह वीडियो आपके लिए है
Oct 21, 2022, 13:55 PM IST
वायरल वीडियो भारतीय रेल की है जिसमें रेलवे सुरक्षा बल का जवान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को सामान चोरी के बारे में जागरूक कर रहें हैं. जवान ने यात्रियों को समझाते हुए कहा कि सफर के दौरान कभी भी सोते समय फोन चार्ज पर ना लगाएं. साथ ही अपना कीमती सामान जैसे की पर्स और हैंड वॉच इत्यादि.