Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray : उद्धव गुट और शिंदे गुट को EC ने दिए अलग-अलग निशान
Oct 12, 2022, 14:22 PM IST
Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र के उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आयोग ने उद्धव और शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल से रोक दिया और अब उद्धव गुट और शिंदे गुट को EC ने अलग-अलग निशान आवंटित कर दिए हैं...देखिए पूरी ख़बर !