भागलपुर के प्रसिद्ध `कतरनी चूड़े` के उत्पादन पर ग्रहण !
Nov 16, 2022, 17:11 PM IST
भागलपुर का कतरनी धान देश ही नहीं दुनिया में प्रसिद्ध है. कतरनी चावल और चूड़ा हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा जाता रहा है. लेकिन इस बार मौसम की मार ने कतरनी चावल के उत्पादन पर ग्रहण लगा दिया है.