Bettiah News: पटना खाद निगम में कार्यरत शिशिर कुमार के आवास पर छापेमारी, आर्थिक अपराध इकाई ने की कार्रवाई
Oct 13, 2023, 20:35 PM IST
Bettiah News: पटना खाद निगम में कार्यरत शिशिर कुमार के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि शिशिर के बेतिया स्थित आवास पर यह छापेमारी की जा रही है. बता दें कि शिशिर कुमार वर्मा पटना खाद निगम में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं.