ईडी की ताबड़तोड़ कारवाई से सियासत हुई तेज, सत्तापक्ष ने बताया इसे एकतरफा कारवाई
Apr 25, 2023, 23:11 PM IST
सूबे में ईडी की ताबड़तोड़ कारवाई से सियासत का पारा गर्म हो चुका है. जहां सत्तापक्ष इसे एकतरफा कारवाई बता रही है वहीं बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार पर वार बताया है. सत्ता में काबिज जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में ही ईडी सक्रिय नजर आती है. वह चाहे बंगाल हो बिहार हो या झारखंड. हर तरफ राजनीतिक द्वेष के साथ एक तरफा कार्रवाई हो रही है.